छतरपुर. पुलिस ने छतरपुर एसडीएम अनिल सकपाले को अपने कार्यालय में हमला और तोड़फोड़ कराने की साजिश के आरोप में हिरासत में लिया है। पुलिस का दावा है- भाजपा जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री जावेद अख्तर के साथ एसडीएम ने हमले की साजिश रची थी। पुलिस सूत्रों की माने तो दो प्राइवेट यूनिवर्सिटियों की व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता में एक को लाभ पहुंचाने के लिए यह साजिश रची गई है। पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।