CoronaVirus : China में 24 घंटे जलाए जा रहे शव, मृतकों की संख्या सुन दुनिया हैरान | वनइंडिया हिंदी

Views 983

China is currently in the grip of the deadly corona virus, according to official figures in China, the death toll has reached 636 so far. While 31,161 people are infected by it. These numbers are increasing daily, but this number is also being questioned. Meanwhile, the Daily Mail, Daily Star and some other media reports are saying that the bodies of those who died of corona in 24 hours in the city of Wuhan should be burnt. Used to be. The government has banned burial of bodies and cremation in public.

चीन इस वक्त जानलेवा कोरोना वायरस की चपेट में हैंचीन के सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अभी तक मरने वालों की संख्या 636 पहुंच गई है। जबकि 31,161 लोग इससे संक्रमित हैं। ये संख्या रोजाना बढ़ती जा रही है लेकिन इस संख्या पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।इस बीच डेली मेल, डेली स्टार और कुछ अन्य मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि वुहान शहर में 24 घंटे कोरोना से मरने वालों के शवों को जलाया जा रहा है। सरकार ने शवों को दफनाने और सार्वजनिक तौर पर अंतिम संस्कार पर रोक लगा दी है।

#CoronaVirus #China

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS