बेटे की शादी के कार्ड में पिता ने छपवाई खुद की 'कुंडली', अमित शाह-बराक ओबामा का भी जिक्र

Views 4

karauli-s-man-printed-amit-shah-and-abdul-kalam-name-on-son-wedding-card

करौली। शादी के कार्ड में दूल्हा-दुल्हन के परिजन अक्सर अपने घर और प्रतिष्ठान का पता व खुद के पद आदी का उल्लेख करते हैं, मगर राजस्थान के इस शख्स ने तो गजब ही कर दिया। बेटे की शादी के कार्ड पर खुद की 'कुंडली' ही छपवा डाली। वो भी बड़े रोचक अंदाज में, जिसमें अमित शाह से लेकर बराक ओबामा तक का जिक्र है। शादी के इस अनूठे कार्ड की तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वारयल हो रही है। तस्वीर के मुताबिक राजस्थान के करौली के मोहल्ला चटीकना निवासी वैद्य हरिप्रसाद शर्मा के बेटे प्रवीण की शादी 25 फरवरी 2020 को स्वाति से शादी होनी तय है। शादी का यह कार्ड भी सामान्य कार्ड की तरह ही छपवाया गया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS