मामला राजधानी लखनऊ में मड़ियांव के रहीमनगर-डुडौली क्षेत्र कि है. यहां प्रेम प्रसंग के चलते देहसी पति ने अपनी को बेहद खौफनाक तराके से उसे मौत का घाट उतार दिया। मौत सूचना मिलते ही मौके पर पूलिस पहुचीं। पुलिस को देखकर आरोपी पति भागने लगा लेकि पुलिस ने उसे पकड़ लिया।