इटावा जनपद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत वॉइस ख्वाजा रोड पर तेज रफ्तार से आ रही अल्टो कार ने महिला को टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं स्थानीय लोगों ने कार में सवार एक व्यक्ति को पकड़ लिया जिसके बाद सिविल लाइन पुलिस को सौंप दिया गया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।