बठिंडा. 'मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं इस प्लेटफार्म तक पहुंच पाऊंगा। मुझे ताे ये सब आज भी एक सपने जैसा ही लग रहा है। अगर मेरी मां ने मुझे ऑडीशन देने के लिए नहीं जाने दिया होता तो शायद आज मैं इस इतने बड़े मंच पर न होता।' यह कहना है बूट पॉलिश से इंडियन आइडल-11 के मंच तक पहुंचे और 6 फाइनलिस्ट में शामिल सनी हिंदुस्तानी का। वह गुरुवार को 7 महीने के बाद बठिंडा पहुंचा तो लोगों ने फूलों और ढोल-नगाड़ों से स्वागत किया। रोड शो निकाला, जिसमें सैकड़ों फैन शामिल थे। बठिंडावासियों का अभिवादन करते हुए सनी मित्तल मॉल पहुंचा तो यहां लाइव परफार्मेस में अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों का दिल जीत लिया।