रतलाम के सरसाना प्राथमिक स्कूल में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब बच्चों से भरे स्कूल में जहरीला सांप घुस गया। स्कूल प्राचार्य ने तुरंत बच्चों को बाहर निकाल कर सांप संरक्षण पकड़ने वाले को यह जानकारी दी। जिसके बाद बमुश्किल सांप को बाहर निकाला गया।