शामली एसडीएम ने किया गुरुवार देर शाम थानाभवन पटाखा फैक्ट्रियों का औचक निरीक्षण किया। जिससे पटाखा फैक्ट्री संचालकों में हड़कंप मच गया। आपको बता दें कुछ दिन पहले जनपद शामली के कस्बा कांधला में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया था। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और जनपद में पटाखा फैक्ट्रियों का निरीक्षण करना शुरू कर दिया। वहीं शामली एसडीएम संदीप कुमार देर शाम थानाभवन पटाखा फैक्ट्री निरीक्षण करने पहुंचे जिनमें से 10 फैक्ट्रियों के ही निरीक्षण हो पाए। उन्होंने बताया कि जिन फैक्ट्रीयो का निरीक्षण हो गया है उनकी जांच शामली डीएम को भेज दी जाएगी।