World Health Organisation or WHO offers guidelines for coronavirus as many rumours are being spread on social media. It is rumoured that antibiotics and pneumonia vaccines can destroy coronavirus and people should avoid eating chinese foods. To end all the rumours related to coronavirus, WHO brings the guidelines.
चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ बेहद खतरनाक और जानलेवा कोरोना वायरस अब तक दुनिया के 23 देशों में डिटेक्ट हो चुका है। विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) ने इसे इंटरनेशनल हेल्थ इमेरजेंसी यानी अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर दिया है। कोरोना वायरस को लेकर कई अफवाहें सोशल मीडिया में फैली हुई है और इन्हीं अफवाहों पर विराम लगाने के लिए कोरोना वायरस से संबंधित गाइडलाइन जारी की गई है ।
#CoronavirusWHOGuidelines #CoronavirusGuidelines #CoronavirusFacts