The trust has been formed after the Modi government announced the Ram Mandir Trust for the construction of Ram temple in Ayodhya. Trust Chairman K. Parasaran has been made. Angered by this decision of the government, Mahant Paramhansa Das of the ascetic camp in Ayodhya has sat on hunger strike. He has demanded that RSS chief Mohan Bhagwat be made the supreme chairman of the trust. They have renounced food and water. Paramahamsa Das is on a hunger strike in Chandauli in UP on Wednesday.
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए मोदी सरकार के राम मंदिर ट्रस्ट के ऐलान के बाद ट्रस्ट का गठन हो गया है. ट्रस्ट का अध्यक्ष के. परासरन को बनाया गया है. सरकार के इस फैसले से नाराज होकर अयोध्या में तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास अनशन पर बैठ गए हैं. उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत को ट्रस्ट का परम अध्यक्ष बनाये जाने की मांग की है. उन्होंने अन्न व जल सब त्याग दिया है. परमहंस दास यूपी के चंदौली में बुधवार को अनशन पर बैठे हैं.
#RamMandirTrust #Paramhansdas #MohanBhagwat