लखनऊ में डॉ.ए.पी.जे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय कटंम्परेरी कम्प्यूटिंग एंड एप्लीकेशन सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। यह सम्मेलन आज 5 फरवरी से शुरू हुआ है और यह सम्मेलन 7 फरवरी 2020 तक चलेगा। इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए 20 देशों के 40 स्पीकर्स वैज्ञानिक आए हुए हैं, वे इस सम्मेलन में तीनों दिनों तक कटंम्परेरी कम्प्यूटिंग एंड एप्लीकेशन से जुड़े टॉपिक्स पर विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को विशेष जानकारी देंगे। इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए सम्मेलन के चेयरमैन प्रोफेसर एम के दत्ता ने कहा कि आज के इस युग में दुनिया में नए-नए तकनीकी साधन होते जा रहे हैं जिसमें कम्प्यूटिंग और वैज्ञानिक का बहुत बड़ा महत्व है इन सब चीजों के बारे में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के लिए इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया।