5-years-child-playing-with-cubs-mauled-to-death-by-lioness
अमरेली. गुजरात के अमरेली जिले के गिर वन क्षेत्र में एक पांच वर्षीय बच्चे को एक शेरनी ने मार डाला। बच्चे का क्षत-विक्षिप्त शव झोपड़ी से बरामद हुआ। वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि, घटना गिर जंगल के राजुला रेंज के पास स्थित उचिया-भचादर गांवों के बीच मंगलवार तड़के 4 से 5 बजे के दरम्यान घटी। जब एक झोपड़ी में एक 5 वर्षीय बच्चा किशोर देवीपूजक तेज आवाज सुनकर जाग पड़ा था। उसने उठकर देखा कि उसके खेत में शेर के दो शावक खेल रहे हैं। वह शावकों को पास पहुंचा और उन्हें सहलाने लगा।