रुड़की के कलियर शरीफ में इंसान दुनियां की चकाचौंध में इतना अंधा हो गया है।कि वो इबादतगाहों को भी नही बख्श रहा जिस दरबार मे लोग अपनी बिगड़ियो को बनाने के लिए दान-पुण्य करते है।उसी दरबार मे कुछ स्वार्थित लोग चोरी करने से भी पीछे नही हट रहे है। ताजा मामला धर्मनगरी पिरान कलियर स्थित दरगाह बाबा गरीब शाह का है। जहाँ अज्ञात चोरों ने दरगाह परिसर में रखे दानपत्र चोरी कर लिए।और दानपात्रों से पैसे निकालकर, पास के जंगलों में दानपात्र फेंक दिए। चोरी होने की जानकारी तब लगी जब दरगाह खादिमों ने दरगाह खोली तो दानपात्र ग़ायब थे। सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने खाली दानपत्रों को बरामद कर जांच शुरू कर दी।