शाहीन बाग गोली कांड में अब नया मोड़ आ गया है. मंगलवार शाम को दिल्ली पुलिस ने एक सनसनीखेज खुलासा कर कहा था कि शाहीन बाग में गोली चलाने वाला कपिल गुर्जर आम आदमी पार्टी का सदस्य है. लेकिन अब कपिल गुर्जर का परिवार इस बात से इंकार कर रहा है. गोली चलाने वाले के पिता ने साफ इंकार करते हुए कहा है कि कपिल का किसी भी राजनीतिक पार्टी से कोई संबंध नहीं है. वो आम आदमी पार्टी से कभी नहीं जुड़ा.