भारत (Team India) और न्यूजीलैंड (New Zea land Cricket Team) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच बुधवार को सेडन पार्क में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड को पांच टी-20 मैचों की सीरीज में 5-0 से करारी शिकस्त देकर वनडे सीरीज में उतर रही टीम इंडिया अपना चमत्कारिक प्रदर्शन जारी रखना चाहेगी तो वहीं कीवी टीम जीत की उम्मीद कर रही होगी। उसे यह उम्मीद होगी कि नए कप्तान के नेतृत्व में उसका भाग्य भी बदलेगा। बता दें कि कीवी कप्तान केन विलियमसन चोट के कारण पहले दो वनडे से बाहर हैं।
सलामी बल्लेबाज होंगे नए
टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू से अच्छी थी तो टी-20 सीरीज खत्म होते-होते उसकी गेंदबाजी भी लय में आ गई थी। हालांकि टीम इंडिया को बुधवार के वनडे मैच में सबकुछ नए सिरे से शुरू करना होगा। वह नई सलामी जोड़ी और बदले हुए बल्लेबाजी क्रम के साथ पहले वनडे में उतरेगा तो चाहेगा कि टीम की लय टी-20 वाली ही बनी रहे। रोहित शर्मा चोटिल होकर वनडे सीरीज से बाहर हो चुके