डिफेंस एक्सपो-2020 - जवानों ने दी हैरतअंगेज प्रस्तुतियां

DainikBhaskar 2020-02-04

Views 189

लखनऊ. कल यानि मंगलवार से लखनऊ में पहली बार डिफेंस एक्सपो की शुरुआत हो रही है। जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। एक्सपो में 70 देशों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। थाइलैंड के पीएम जनरल प्रेयुट छानो-ओ-छा और नाइजर के डिफेंस मिनस्टर इसोयूफू काटाम्बे समेत 25 देशों के रक्षामंत्री भी शामिल होंगे। इनके अलावा कई देशों की सेनाओं के विंग प्रमुख भी अपनी टीमों के साथ मौजूद रहेंगे। लेकिन पड़ोसी देश चीन व पाकिस्तान इस डिफेंस एक्सपो से अलग कर दिए गए हैं। थल, जल व वायु सेना ने अभ्यास शुरू किया है। धूल उड़ाता टैंक भीष्म जमकर गरजा तो वहीं दूसरी ओर आसमान में सूर्यकिरण के करतब व तेजस की रफ्तार देख लोग दंग रह गए। पिछले साल चेन्नई में डिफेंस एक्सपो हुआ था। 





54 देश खरीदेंगे भारतीय उपकरण

डिफेंस एक्सपो में यूएस, यूके, ब्राजील और नार्वे समेत कई देशों से सैन्य उपकरण बनाने वाली कई कंपनियां आ रही हैं। भारत में छोटे कलपुर्जे बनाने वाली कंपनियों ने भी अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। एक्सपो में 54 देशों से भारत में बने उपकरणों और पुर्जों की खरीद के लिए एमओयू साइन होने की उम्मीद है। हर मोर्चे पर भारत के साथ खड़ा होने वाले इजरायल ने सबसे बड़ा दल 20 सदस्यों का भेजा है। जापान से 16 प्रतिनिधि आ रहे हैं। करीब 20 हजार करोड़ निवेश की संभावनाएं हैं। 





तीनों सेना के अध्यक्ष रहेंगे मौजूद

डिफेंस एक्सपो में देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत भी शामिल होंगे। उनके साथ सेना के तीनों प्रमुख भी होंगे। सेनाध्यक्ष बनने के बाद जनरल मनोज मुकुंद नरवाणो अपने पहले दौरे में भी लखनऊ पहुंचेंगे। उनके साथ नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह और वायुसेना चीफ एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया भी डिफेंस एक्सपो में शामिल होंगे। वहीं, डिफेंस एक्सपो का हिस्सा बनने के लिए 989 से अधिक लोगों ने अब तक अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। इनमें 165 विदेशी मेहमान हैं। इन लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है।





आज आएंगे रक्षामंत्री, विदेशी मेहमानों संग करेंगे डिनर

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह डिफेंस एक्सपो की कमान संभालने के लिए मंगलवार शाम लखनऊ आएंगे। शाम को वह इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एक्सपो के कर्टेन रेजर सेरेमनी में भाग लेंगे और तैयारियों की समीक्षा करेंगे। रक्षा मंत्री होने के साथ ही लखनऊ के सांसद भी है, इस नाते राजनाथ सिंह आयोजन की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। शाम को राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रेसवार्ता करेंगे और उसके बाद विदेशों से आए रक्षा मंत्रियों और राजदूतों व प्रतिनिधिमंडल के साथ डिनर में शामिल होंगे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS