मोहाली, पंजाब। 62 साल के प्राइवेट सिक्युरिटी गार्ड निर्मल सिंह ने जीता दिल। वह मजदूरों के बच्चों को मुफ्त में स्कूल चलाते हैं। निर्मल उन्हें हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी और गणित पढ़ाते हैं। गरीब बच्चों को किताबें, खिलौने अौर कपड़े देते हैं निर्मल। वह बच्चों को बागवानी करना भी सिखाते हैं। फिलहाल निर्मल 60 बच्चों को पढ़ा रहे हैं।