Jaya Ekadashi fast is on 05 February. According to Hindu Panchang, Ekadashi of Shukla Paksha of Magh month is called Jaya Ekadashi. This Ekadashi is also called Aja Ekadashi. Jaya Ekadashi is considered very virtuous Ekadashi. By observing this Ekadashi fast one can get rid of all kinds of sins. According to the scriptures, by observing this Ekadashi fast, man gets rid of ghosts, demons. According to the belief, whoever observes the Jaya Ekadashi fast with true devotion attains virtue. Worshiping Lord Vishnu on this day gives freedom from defects.
जया एकादशी व्रत 05 फरवरी को है। हिन्दू पंचांग के अनुसार, माघ महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी को जया एकादशी कहते हैं। इस एकादशी को अजा एकादशी भी कहते हैं। जया एकादशी को बहुत ही पुण्यदायी एकादशी मानी जाती है। यह एकादशी का व्रत करने से सभी तरह के पापों से मुक्ति मिल जाती है। शास्त्रों के अनुसार इस एकादशी का व्रत करने से मनुष्य को भूत-प्रेत, पिशाच मुक्ति मिल जाती है। मान्यता के अनुसार, जो कोई भक्त जया एकादशी व्रत का पालन सच्ची श्रद्धा के साथ करता है उसे पुण्य की प्राप्ति होती है। इस दिन भगवान विष्णु का पूजन करने से दोषों से मुक्ति मिलती है।
#JayaEkadashi2020 #JayaEkadashiupay #Ekadashi