दिल्ली विधानसभा चुनाव में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली चुनावी रैली हो रही है। इस रैली को लेकर भाजपा ने पूरी तैयारी कर ली है। पीएम की पहली चुनावी रैली कड़कड़डूमा के सीबीडी ग्राउंड में है। रैली वाली जगह पर लोग झंडे और भाजपा के पक्ष में नारेबाजी कर रहे हैं। पीएम ने शाहीन बाग का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह संयोग नहीं प्रयोग है। ये कोर्ट की नहीं मानते और सिखा रहे है संविधान आपको बता दें कि शाहीन बाग में पिछले कई दिनों से सीएए और एनआरसी को लेकर प्रदर्शन हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि देश के टुकड़े-टुकड़े करने वाले गैंग को बचाया जा रहा है।
#Modi #ShaheenBagh #CAA #Jamia #DelhiElections