Exposing the chinks in the security at Raja Bhoj Airport and adjoining state hangar in Bhopal, a 24-year-old Man. The man damaged a parked helicopter before running towards the apron area where a flight was taxiing for take-off. He broke the glass of the helicopter with stones and damaged the front nose of the chopper.
मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित राजा भोज हवाई अड्डे पर एक नाटकीय मामला सामने आया है। जहां एक सिरफिरा युवक सुरक्षा में सेंध लगाते हुए दीवार फांदकर एयरपोर्ट अंदर घुस गया. और जमकर उत्पात मचाया. उसने हैंगर में खड़े एक हेलीकॉप्टर को बड़ा नुकसान पहुंचाया है. युवक ने पत्थरों से हेलीकॉप्टर के कांच तोड़ डाले और आगे के हिस्से को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
#MadhyaPradesh #BhopalAirport #BhopalAirportsecurity