जामिया के बाद शाहीन बाग में भी गोली चली

DainikBhaskar 2020-02-01

Views 537

नई दिल्ली. जामिया इलाके में गोली चलने के दो दिन बाद शनिवार को शाहीन बाग में भी गोली चलने की घटना हुई। हालांकि, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। दिल्ली के डीसीपी चिन्मय विस्वाल ने बताया कि आरोपी ने हवा में गोली चलाई थी। पुलिस ने तत्काल उसे हिरासत में ले लिया। व्यक्ति का नाम कपिल गुज्जर बताया जा रहा है और वह नोएडा के निकट डल्लूपुरा गांव का रहने वाला है।





इससे पहले, जामिया के पास नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ रैली से पहले गुरुवार को युवक ने फायरिंग की थी। इस युवक का फेसबुक प्रोफाइल में नाम रामभक्त गोपाल बताया गया। घटना के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस को सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए थे जबकि वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया था।





रविशंकर प्रसाद ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत का प्रस्ताव दिया था



इससे पहले, केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को सीएए को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ बातचीत का प्रस्ताव दिया था। उन्होंने ट्वीट किया कि वह तय रूपरेखा के तहत शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से बातचीत करेंगे। इस दौरान उनकी सीएए को लेकर शंकाएं भी दूर की जाएगी। शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ 15 दिसंबर से प्रदर्शन चल रहा है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS