The three terrorists killed by the Jammu and Kashmir Police on Friday at a toll plaza in Nagrota near Jammu. were prepared for a stand-off with the police, officials said.Police recovery frome terrorist Pakistan-manufactured morphine injection, IEDs and armour piercing bullets.
जम्मू कश्मीर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने शुक्रवार को तीन आंतकियों को ढेर कर एक बड़े आतंकी हमले को नाकाम कर दिया. मारे गए आतंकी पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे.अधिकारियों की मानें तो आतंकियों ने एक बड़े आतंकी हमले की साजिश की थी। तीनों आतंकियों को उस समय ढेर किया गया जब वे ट्रक में थे और रोकने पर पुलिस पर फायरिंग कर भागने की फिराक में थे।
#JammuKashmir #JammuKashmirPolice #Terrorist