On Friday, the BJP released the Sankalp Patrawith the claim and intention of winning the Delhi elections. The Union Nitin Gadkari and Prakash Javadekar promises many freebies to Delhi Voters. Both leaders claimed that, the BJP intends to change the fate and the picture of the National Capital.
दिल्ली चुनाव में जीत के दावे और इरादे से उतरी बीजेपी ने शुक्रवार को संकल्प पत्र जारी कर दिया। केंद्रीय नितिन गडकरी और प्रकाश जावडेकर ने संकल्प पत्र जारी करते हुए वायदों की फेहरिस्त थमाई। उन्होंने कहा कि कुछ चीजों को फ्री करके दिल्ली की तस्वीर और तकदीर नहीं बदलेगी। लेकिन, बीजेपी तकदीर और तस्वीर बदलने का इरादा रखती है। दिल्ली को वायु और जल प्रदूषण से मुक्ति दिलाया जाएगा।
#DelhiElections #BJPSankalpPatra #DelhiAssemblyElections