बिहार के 17 साल के पंकज कुमार की 20 जनवरी को मौत हो गई. सरकार की आयुष्मान भारत-PMJAY में नाम दर्ज कराने के बावजूद एक साल से बोन मैरो ट्रांसप्लांट नहीं हो पाया था. बिना किसी जानकारी के उनके परिवार का नाम इस स्कीम में डाल दिया गया था लेकिन बाद में बताया गया इस स्कीम में एनीमिया के इलाज की सुविधा नहीं है.