Durgashtami fast is observed on Ashtami Tithi of Shukla Paksha of Magh month. On this day, worship of Goddess Durga is the law of archana and fast. Though the main Durgashtami is held in the Shardiya Navratri, the Ashtami which falls in other months is known as the monthly Durgashtami. On this day, Maa Durga is offered Bhog, Pudi and Halwa. It is believed that the fast observed on this day will give endless results. On this day, the devotee should chant 'or Goddess Sarvabhuteshu Shaktarupen Sanstita, Namastasai Namo Namah' while meditating on Mother Durga.
माघ मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को दुर्गाष्टमी का व्रत किया जाता है। इस दिन मां दुर्गा की पूजा अर्चना और व्रत का विधान है। वैसे मुख्य दुर्गाष्टमी का आयोजन तो शारदीय नवरात्र में होता है, लेकिन अन्य महीनों में आने वाली अष्टमी को मासिक दुर्गाष्टमी के रूप में जाना जाता है। इस दिन मां दुर्गा को चने, पूड़ी और हलवे का भोग लगाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन रखा जाने वाला व्रत अनंत फल देने वाला होता है। व्रतधारी को इस दिन मां दुर्गा का ध्यान लगाते हुए ‘या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमो नम:’ का जाप करना चाहिए।
#Durgashtami2020 #Febuary3 #Poojadatetime