सुभाष बाथम दो दिन तक पुलिस से ले सकता था टक्कर, घर में था गोला-बारूद का जखीरा

Views 1

farrukhabad-hostage-case-subhash-batham-has-enough-arms-and-explosives-in-his-house

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में 8 घंटे तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा अब समाप्त हो गया है। वहीं, अब जो जानकारियां मिल रही है वह काफी हैरान करने वाली है। ताजा जानकारी के अनुसार, सुभाष बाथम ने पूरी प्लानिंग के साथ यह साजिश रची थी। उसने अपनी बेटी गौरी (5) के जन्मदिन के बहाने आसपास के 21 बच्चों को अपने घर में इकट्ठा किया और उन्हें बंधक बना लिया। पुलिस की मानें तो सुभाष बाथम के पास इतना बड़ा ज़खीरा था कि वो इस लड़ाई को अगले दो दिनों तक लड़ सकता था।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS