On Thursday, 23 children were taken hostage in Karthia village of Mohammadabad police station area of Farrukhabad district of Uttar Pradesh. After hours of high-voltage drama, the police late night piled the accused and saved all the children safely, while angry villagers also beat up Subhash Batham's wife Ruby Batham, due to which she was badly injured. Ruby later succumbs to the hospital during treatment. However, a letter written by that headmistress is going viral .... The reason behind this whole incident is revealed, it is going to shake.
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के करथिया गांव में गुरुवार को एक सिरफिरे ने 23 बच्चों को बंधक बना लिया था. घंटों चले हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस ने देर रात आरोपी को ढेर कर सभी बच्चों को सुरक्षित बचा लिया,हीं, घटना से नाराज ग्रामीणों ने सुभाष बाथम की पत्नी रूबी बाथम की भी पिटाई की थी, जिसकी वजह से वह बुरी तरह से जख्मी हो गई थी। बाद में रूबी ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। हालांकि उस सिरफिरे के द्वारा लिखी गई एक चिट्ठी वायरल हो रही है....इस पूरे घटनाक्रम के पीछे आखिर जो वजह सामने आई है, वो हिला देने वाली है।