उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के गांव करथिया में एक सिरफिरे की हरकत सामने आई जहां उसने अपनी मांगे पूरी करवाने के लिए 23 बच्चों को बंधक बना लिया। सुभाष बाथम नाम के इस शख्स ने अपने बच्चे के जन्मदिन के बहाने आसपास के बच्चों को अपने घर में इकट्ठा किया। और बाद में घर के दरवाजे बंद कर दिए। वहीं डीजीपी ओपी सिंह और प्रमुख सचिव गृह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है कि सुभाष बाथम नाम के आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया है। आरोपी ने एक ग्रामीण के पैर में गोली भी मारी थी। पुलिस ने मामले को संभालने की कोशिश की तो सुभाष ने पुलिस पर भी फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में पुलिस के दो जवान घायल हो गए। लेकिन आठ घंटो के लंबे संघर्ष के बाद पुलिस ने सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला और सुभाष का एनकाउंटर कर दिया। जानकारी के मुताबिक गुस्साई भीड़ ने सुभाष की पत्नी की जमकर पिटाई की जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रात 8 बजे से लगातार मॉनिटरिंग कर रहे थे। ऐसे में पुलिस टीम को 10 लाख रुपये के पुरस्कार की घोषणा मुख्यमंत्री ने की है।