बरेली में ब्रेव न्यूज लाइव के मण्डल ऑफिस का मुख्य सम्पादक ने फीता काटकर किया उद्घाटन | BRAVE NEWS LIVE

BRAVE NEWS LIVE 2020-01-30

Views 6

बरेली में ब्रेव न्यूज लाइव के मण्डल ऑफिस का हुआ शुभारम्भ। मुख्य सम्पादक ने फीता काटकर किया उद्घाटन
बता दें कि ब्रेव न्यूज लाइव चैनल की बरेली मण्डल की टीम ने आज अपने मण्डल आॅफिस का शुभारम्भ किया। जिसका उद्घाटन मुख्य सम्पादक व चेयरमैन श्री अफरोज अली ने फीता काटकर किया।
मण्डल ब्यूरो अतुल सिंह व जिला सम्वाद्दाता रोहित सिंह के नेतृत्व में बरेली मण्डल की टीम ने फरीदपुर कोतवाली के सामने वाली गली में ब्रेव न्यूज लाइव चैनल के मण्डल आॅफिस का शुभारम्भ किया। जिसका उद्घाटन मुख्य सम्पादक व चेयरमैन श्री अफरोज अली ने फीता काटकर किया।
सर्वप्रथम मण्डल टीम ने मुख्य सम्पादक व चेयरमैन श्री अफरोज अली, समाचार सम्पादक शैरोज अली व डा0 फैजान खान का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य सम्पादक श्री अफरोज अली ने मौजूद सभी रिपोर्टरों को सम्बोधित कर पत्रकारिता क्षेत्र में कार्य करने के गुण सिखाये। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का आइना होता है। जो ज़ोखिम भरी डगर पर चलकर समाज में घटित हो रही अच्छाई व बुराई को सबके सामने रखता है। इसके साथ ही उन्होंने मण्डल टीम को आॅफिस की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के दौरान पत्रकार अतुल सिंह, रोहित सिंह, आदित्य प्रताप सिंह, रवि मौर्य, अमित कश्यप, विनीत कश्यप, डिंपल सिंह, मोनी मौर्य, सौरभ सिंह, रंजीत सिंह, श्यामलाल कश्यप, पंकज सिंह, रियाज़ अली, निज़ाकत अली, सखरुद्दीन मास्टर साहब, गुरविन्दर सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS