Dangerous corona virus spread in China has knocked in India. The first case of coronavirus has been reported in Kerala, Kerala. Doctors and government officials have confirmed this. It is not yet known from which area of Kerala the patient is suffering from Corona virus. According to government sources, this man used to study at Wuhan University in China. This student's sample has turned positive regarding Wu Corona virus. At present, the condition of this patient is said to be stable and he is under the supervision of doctors.
चीन में फैले खतरनाक कोरोना वायरस ने भारत में दस्तक दे दी है. कोरोनावायरस का पहला मामला केरल केरल में सामने आया है. डॉक्टर और सरकारी अधिकारियों ने इसकी पुष्टि कर दी है. कोरोना वायरस से पीड़ित ये मरीज केरल के किस इलाके से है इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है. सरकारी सूत्रों के मुताबिक ये शख्स चीन के वुहान यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करता था. वु कोरोना वायरस को लेकर इस स्टूडेंट का बल्ड सैंपल पॉजिटिव निकला है. फिलहाल इस मरीज की हालत स्थिर बताई जा रही है और वो डॉक्टरों की निगरानी में है.
#CoronaVirus #kerala #China