Two-time Grand Slam champion Garbine Muguruza came to the Australian Open as an unseeded player at a Grand Slam tournament for the first time in six years. Muguruza's 7-6 (8), 7-5 victory sends her to the title match against 14th-seeded Sofia Kenin. Muguruza is a former world No. 1 and a two-time major champion (French Open 2016 and Wimbledon 2017).
दो बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन सिमोना हालेप को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. हालेप को गार्बिन मुगुरुजा ने 7-6, 7-5 के अंतर से हराकर बाहर किया. इस जीत के साथ ही गार्बिन मुगुरुजा पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंच गयी है. अब खिताब के लिए मुगुरुजा का मुकाबला सोफिया केनिन से होगा. जिन्होंने विश्व की नंबर एक खिलाड़ी एश बार्टी को हराकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई है. सोफिया केनिन ने बार्टी को 7-6, 7-5 के अंतर से हराया. आपको बता दें, 23 साल की ऐश बार्टी ने पिछले साल फ्रेंच ओपन जीता था. और अपने घर में साल के पहले ग्रैंडस्लैम में शानदार प्रदर्शन भी कर रही थी. मगर, 21 साल के अमेरिकी युवा खिलाड़ी ने बार्टी को पराजित कर सबको चौंका दिया.
#SimonaHalep #AUS2020 #Muguruza