The campaigning for the Delhi assembly elections is at its peak. Meanwhile, the OneIndia Hindi team reached the Burari assembly seat where it is going to be fiercely contested. Where Aam Aadmi Party, BJP-JDU alliance, Congress-RJD alliance and Uttarakhand Kranti Dal is contesting. Burari assembly seat is in North-East Parliamentary seat. In 2008, this seat came into existence after the recommendation of the Delimitation Commission and since then Aam Aadmi Party wining for last 2 elections.
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अपने चरम पर है। इस बीच वनइंडिया हिंदी की टीम जा पहुंची बुराड़ी विधानसभा सीट पर जहां इस पर जोरदार मुकाबला होने वाला है। इस सीट से आम आदमी पार्टी, बीजेपी-जेडीयू गठबंधन, कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन के प्रत्याशियों के अलावा उत्तराखंड क्रांति दल यानी UKD भी चुनाव मैदान में हैं। बुराड़ी विधानसभा सीट उत्तर-पूर्व संसदीय सीट के अंदर पड़ता है। 2008 में परिसीमन आयोग की सिफारिश के बाद ये सीट अस्तित्व में आया औ उसके बाद से लगातार 2 चुनाव से ये विधानसभा सीट आम आदमी पार्टी के कब्जे में है।
#DelhiAssemblyelection2020 #Burariassemblyseat