हम सब चाहते हैं कि हम English सीखें और Fluently English बोलें. पर अक्सर ऐसा होता है कि हम दुसरे के सामने बोल नहीं पाते या घबरा जाते हैं. जिस कारण हमें कभी-कभी embarrassment का सामना करना पड़ता है.
ऐसा ही कुछ अमन के साथ भी हुआ. उन्हें अपनी खराब English के कारण insult सहनी पड़ी. पर Aman Maskeen ने Challenges और Failures के आगे give up नहीं किया. उन्होनें अपनी communication skills improve की और आज वो एक English Trainor के रूप में काम कर रहे हैं.
इस जोश Talks में देखिये की कैसे English सीखकर अमन ने अपना Confidence बढ़ाया और अपने Fear पर जीत हासिल की.