India defeated New Zealand in the third T20 International via Super Over to take an unassailable 3-0 lead in the five-match series here on Wednesday (January 29). India posted a competitive 179 for five at Seddon Park after being sent into bat. Opener Rohit Sharma top-scored for India with a 65-run knock while skipper Virat Kohli contributed 38 runs in team's total. Later, skipper Kane Williamson smashed a 48-ball 95 but New Zealand faltered in the final over to take the match into the Super Over.
हेमिल्टन के सेडॉन पार्क में टीम इंडिया ने न सिर्फ सुपर ओवर में कमाल कर दिखाया, बल्कि न्यूजीलैंड में पहली बार टी20 सीरीज पर कब्जा भी जमा लिया. इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की बढ़त हासिल कर ली. इससे पहले टॉस हारकर भारत ने 20 ओवरों में 179 रन बनाए थे. और कीवी टीम को जीत के लिए 180 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 179 रन ही बना सकी. और मैच टाई हो गया. इसके बाद सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसे रोहित शर्मा के लगातार दो छक्कों की बदौलत मैच जीत लिया. आइये आपको बताते हैं भारत की जीत के 3 हीरो के बारे में.
#INDvsNZ #TeamIndia #ViratKohli