नागरिकता कानून को लेकर मचे घमासान के बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की नारेबाजी पर विपक्ष हमलावर है। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्रीय मंत्री को चुनौती दी है। औवेसी ने कहा- 'अनुराग ठाकुर मुझे भारत में वो जगह बताएं, जहां मुझे गोली मारेंगे। मैं वहां आने को तैयार हूं।' ठाकुर ने सोमवार को दिल्ली में एक रैली के दौरान नारे लगवाए थे, इस पर जनता ने देश के गद्दारों को गोली मारने की बात कही थी।
ओवैसी ने मंगलवार को मुंबई के नागपाड़ा इलाके में आयोजित एक रैली में ये बातें कही। उन्होंने कहा, 'अनुराग ठाकुर मैं चुनौती देता हूं, भारत में वह जगह बताए, जहां आप मुझे शूट करेंगे और मैं आने को तैयार हूं।' उन्होंने कहा- 'आपका बयान मुझमें डर पैदा नहीं करेगा, क्योंकि हमारी मां और बहनें बड़ी संख्या में सड़क पर हैं। उन्होंने देश को बचाने का फैसला लिया है।'