barmer-another-farmer-died-in-depression-due-to-locust-attack
बाड़मेर. टिड्डियों के प्रकोप के चलते राजस्थान के बाड़मेर में एक और किसान की जान चली गई। फसल बर्बाद होते देख किसान नींबाराम को सदमा लगा। उसकी तबियत खराब हो गई। हॉस्पिटल में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। उसके परिजनों ने सरकार-प्रशासन पर उचित कदम न उठाए जाने का आरोप लगाया है।
बताया जाता है कि, टिड्डियां देखकर नींबाराम ने घर के बर्तनों से उसे उड़ाने का प्रयास किया था। मगर, कुछ ही समय में फसल बर्बादी के कगार पर थी। जिससे उससे सदमा लगा और बाद में की नींबाराम मौत हो गई। कुछ दिन पहले बालोतरा क्षेत्र किटनोद गांव के टिड्डी हमले के सदमे से किसान भगाराम की भी मौत हो गई थी।