Basant Panchami 2020 will be celebrated on the 29 January, the birth anniversary of Goddess Saraswati, the presiding deity. On this day, a combination of two auspicious times like Siddhi and Sarvarthasiddhi Yoga is becoming. A combination of two auspicious auspicious things like Siddhi and Sarvaarthasiddhi Yoga is also being made. For this reason, the Pandits have considered it superior for rites and other auspicious works like Vagdan, Vidyabharam, Yajnopavit etc. Along with the worship of Mother Saraswati on Basant Panchami, there will be auspicious auspicious times for marriage. In such a situation, a lot of clarinets will resonate.
साल 2020 में विद्या की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती का जन्मोत्सव यानी बसंत पंचमी 29 को मनाया जाएगा। इस दिन सिद्धि व सर्वार्थसिद्धि योग जैसे दो शुभ मुहूर्त का संयोग बन रहा है। बसंत पंचमी के दिन सिद्धि व सर्वार्थसिद्धि योग जैसे दो शुभ मुहूर्त का संयोग भी बन रहा है। इस कारण पंडितों ने इसे वाग्दान, विद्यारंभ, यज्ञोपवीत आदि संस्कारों व अन्य शुभ कार्यों के लिए श्रेष्ठ माना है। बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की आराधना के साथ ही विवाह के शुभ मुहूर्त भी रहेंगे। ऐसे में खूब शहनाइयां गूंजेंगी ।