खौफ के बीच लोग एकजुट, एक-दूसरे का बढ़ा रहे हौसला

DainikBhaskar 2020-01-28

Views 327

चीन के वुहान में कोरोनावायरस तेजी से फैलता जा रहा है। इसे रोकने के लिए शहर के 50 लाख से ज्यादा लोग घरों में बंद हैं। लेकिन इस मुश्किल दौर में भी लोग आपस में हौसला बढ़ा रहे हैं और एकजुटता दिखा रहे हैं। फ्लैट्स और अपार्टमेंट्स की खिड़कियों से एक-दूसरे को चीयरअप करते देखे जा सकते हैं। कुछ लोग घर में या होटल में मेडिकल वर्कर्स और प्रशासन के अन्य लोगों के लिए खाना बनाकर बांट रहे हैं। इस बीच, चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या मंगलवार को 107 हो गई। बीते 24 घंटे में 1300 नए मामले सामने आए थे। अब तक 4409 मामलों की पुष्टि हुई है। 



सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर हो रहे हैं, उनमें लोग अपनी खिड़कियों से वुहान जियायू (Wuhan jiayou) चिल्लाते देखे जा सकते हैं। इसका मतलब, 'आगे बढ़ते रहो वुहान', या 'मजबूत रहो वुहान'। जैसे ही यह शब्द गूंजता है। दूसरे लोग चिल्लाकर साथ देते देखे जा सकते हैं। उधर, चीन के  सोशल मीडिया पर भी  वुहान जियायू  ट्रेंड कर रहा है। लोग एकजुटता दिखा रहे हैं। मैसेज और पोस्ट में कह रहे हैं कि हम इस मुसीबत से बाहर निकलेंगे। मजबूत रहो वुहान... पूरा देश आपके साथ है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS