दिल्ली चुनाव की रैलियों में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का आपत्तीजनक बयान जारी है। देश के गृह मंत्री से लेकर क्षेत्रीय नेताओं तक के बयानों में तल्ख़ी नज़र आ रही है। गृह मंत्री अमित शाह ने एक चुनावी मंच से शाहीन बाग़ धरने को लेकर आपत्तीजनक बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘बटन ऐसे दबाव की करंट शाहीन बाग़ तक लगे।’ उधर बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा बोलते हैं, ‘ये वही लोग हैं जो आपके घरों में जाकर बहु-बेटियों के साथ बलात्कार करते हैं, इन्हें मारो।’
इसपर कांग्रेस नेता राशिद अलवी ने कहा, ‘जब देश के गृह मंत्री इस प्रकार का बयान देंगे तो उनके नेता इसी तरह की ज़ुबान बोलेंगे। जब नेता ग़लत रास्ते पर जाने लगे तो फॉलोवर्स दो क़दम आगे जाने की कोशिश करता है।’ उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता शाहीन बाग़ की औरतों से डर रहे हैं।
देखिये कांग्रेस नेता राशिद अलवी से हमारे सहयोगी अजय झा ने बात की।
more @ gonewsindia.com