जयपुर. जेएलएफ (जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल) में सोमवार को क्लाइमेट चेंज (जलवायु परिवर्तन) पर सेशन आयोजित किया गया। इसमें फिल्म अभिनेत्री दीया मिर्जा शामिल हुईं। बातचीत के दौरान सेशन में दीया मिर्जा भावुक हो गईं। वह रोने लगीं। बाद में दीया ने बताया कि बास्केटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी कोब ब्रायन की मौत की खबर से वह दुखी थीं। रविवार को अमेरिका में एक हेलिकॉप्टर क्रैश में कोबी ब्रायन और उनकी बेटी की मौत हो गई थी।
दीया ने कहा, 'कल का दिन बहुत अच्छा था। हमने गणतंत्र दिवस मनाया। देर रात करीब 3 बजे उन्हें कोबी ब्रायन की हादसे में मौत की सूचना मिली। इसने मुझे भावुक कर दिया। उन्होंने कहा कि हर दिन अलग-अलग घटनाएं होती हैं, जो हमें भावुक कर देती हैं। वो कभी भी जाहिर हो सकती हैं। ब्रायन की मौत की खबर मिलने के बाद से ही मेरा ब्लड प्रेशर काफी लो था। हम हर जगह अपने इमोशन जाहिर नहीं करते, लेकिन हमारे अंदर का बच्चा बहुत नाजुक होता है।
बच्चों, कहानियों और अच्छे लोगों से सीखें: दीया
दीया ने कहा कि लोगों, कहानियों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। अच्छे लोगों से सबसे ज्यादा सीखने को मिलता है। बच्चों की लड़ाई में भी मुस्कुराते चेहरे देखने को मिलते हैं। इससे सीख मिलती है कि उम्मीद अभी खत्म नहीं हुई है। दीया ने क्लाइमेट चेंज पर बात करते हुए कहा कि सेशन अच्छा रहा। उन्होंने कहा कि हमें सदियों से इस बात की जानकारी है कि हम एक पृथ्वी के नागरिक हैं। हमारी सभ्याता, संस्कृति, सोच, विचार इस बात को बहुत गहरी तरह से जानते हैं।