Aam Aadmi Party leader Sanjay Singh counter attacks on Union Home Minister Amit Shah. Sanjay Singh said that Amit Shah is right that Delhi is not in safe hands. Because the security system of Delhi is in the hands of the BJP. Law and order in Delhi is in the hands of Amit Shah. In fact, Amit Shah had attacked the Kejriwal government and said that Delhi is not in safe hands.
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर पलटवार किया है। संजय सिंह ने कहा कि अमित शाह ठीक कह रहे हैं कि दिल्ली सुरक्षित हाथों में नहीं। क्योंकि दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था बीजेपी के हाथों में है। दिल्ली की कानून-व्यवस्था अमित शाह के हाथों में है। दरअसल अमित शाह ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि दिल्ली सुरक्षित हाथों में नहीं है।
#DelhiElection2020 #SanjaySingh #AmitShah