Indian captain Virat Kohli hailed the performance of his bowlers and lauded them for being relentless and disciplined right throughout the match. The pitch had assistance for the spinners and Ravindra Jadeja was the star of the show as he conceded just 18 runs in his quota of 4 overs and picked up a couple of wickets as well.
न्यूजीलैंड दौरे पर गई टीम इंडिया का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। आकलैंड में खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में विराट सेना ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज में अब भारत 2-0 से आगे चल रहा है। इस मुकाबले के बाद कप्तान कोहली ने टीम की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि हमने आज गेंद के साथ ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया।
#INDvsNZ #2ndT20I #ViratKohli #RavindraJadeja