Republic Day is celebrated all over the country. It is a day to celebrate the constitution of the country. On this special day, we are going to tell you what is in the Preamble of the Indian Constitution. In fact, the Preamble of the Constitution of India has given the country strong, secular, democracy, freedom of expression and other rights to every Indian citizen.
देशभर में गणतंत्र दिवस की धूम है। ये देश के संविधान को मनाने का दिन है। ये हर भारतीय को गर्व से भारतीय कहने का दिन है। इस खास दिन पर हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर भारतीय संविधान की प्रस्तावना में क्या है? दरअसल, भारत के संविधान की प्रस्तावना ने देश को सशक्त, धर्मनिरपेक्ष, लोकतंत्र, अभिव्यक्ति की आजादी समेत अन्य अधिकार हर भारतीय नागरिक को दी है।
#RepublicDay #RepublicDay2020 #RepublicDayParade