Bihar के JD Women's College में Dress Code, हंगामे के बाद आदेश वापस | Oneindia Hindi

Views 322

JD Women's College in Patna has issued a direction for students, 'all students have to come to college in the prescribed dress code, every day except on Saturday. Students can't wear 'burqa' in college. They will have to pay a fine of Rs. 250, on violation of the norm. However, college has withdrawn the burka ban decision.

बिहार की राजधानी पटना के जेडी वीमेंस कॉलेज के एक निर्देश से बखेड़ा खड़ा हो गया है। कॉलेज ने स्टूडेंट्स के लिए एक निर्देश जारी किया है। जिसके अनुसार छात्राओं के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है। बताया गया है कि सभी छात्राओं को शनिवार को छोड़कर हर दिन निर्धारित ड्रेस कोड में कॉलेज आना होगा। कॉलेज ने बुर्का पर बैन लगा दिया है और इसे तोड़ने पर 250 रुपए जुर्माना वसूलने के आदेश दिए हैं। हालांकि, विरोध के बाद कॉलेज ने आदेश वापस ले लिया।

#Bihar #JDWomensCollege #NitishKumar

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS