देशभर में सरकार के नए क़ानूनों के ख़िलाफ विरोध-प्रदर्शन जारी है। एक ओर संशोधित नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ लाखों लोग सड़कों पर हैं वहीं दूसरी ओर क़ानून पर समर्थन जुटाने के लिए केन्द्र सरकार और कुछ राज्य सरकारें रैलियां कर रही है। उधर बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था जैसे मुद्दे पर केन्द्र सरकार की चुप्पी बरकरार है।
गोन्यूज़ से बात-चीत में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि साल 1955 के नागरिकता क़ानून से कोई नुकसान नहीं था। उस क़ानून के तहत किसी को भी आप नागरिकता दिला सकते थे। लेकिन सोची-समझी साज़िशों के तहत कुछ चीज़ें उसमें जोड़ दी गई है। ऐसा करके वो (केन्द्र सरकार) देश का माहौल ख़राब कर रहे हैं।
नागरिकता कानून और देश के हालातों पर हमारे सहयोगी अजय झा ने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से बात की।
More news@ www.gonewsindia.com