On Friday, Prime Minister Narendra Modi addressed the winners of the National Children's Award 2020 .. In New Delhi, PM Modi interacted with 49 child winners of the 'Prime Minister's National Children's Award 2020' and said that at such a young age you all have your- The efforts he has made in his field is amazing .. He also said that just getting the National Award and printing photos is not everything. Life is very big.
शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2020 के विजेताओं को संबोधित किया.. नई दिल्ली में पीएम मोदी ने 'प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2020' के 49 बाल विजेताओं के साथ बातचीत की और कहा कि इतनी कम उम्र में आप सभी ने अपने-अपने क्षेत्र में जो प्रयास किया है, वो अद्भुत है.. उन्होंने ये भी कहा कि सिर्फ नेशनल अवॉर्ड मिलना और फोटो छपना ही सबकुछ नहीं है। जिंदगी बहुत बड़ी है।
#NationalBraveryAward #PMModi #oneindiahindi