Ranveer Singh will next be seen playing the role of legendary cricketer Kapil Dev who led India into victory during the 1983 Cricket World Cup. The actor has been sharing character posters of his co-stars in the film. Posters of all the players have been released from Ranveer Singh's film 83. These films are based on the life of former captain of Indian cricket team Kapil Dev. In the film, his journey to cricket and to win the World Cup Will be shown about. 12 posters of the film have been released in which it has been told which actor is playing the character of which player of the Indian cricket team.
इस साल की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स फिल्म '83' लगातार सुर्खियों में बनी हुई है...कपिल देव की भूमिका निभा रहे रणवीर सिंह के नटराज पोज वाले पोस्टर के बाद एक के बाद एक दूसरें कलाकारों के लुक पोस्टर्स सामने आ चुके हैं...रणवीर सिंह की फिल्म 83 से सभी खिलाड़ियों के पोस्टर रिलीज कर दिए गये हैं...ये फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की जिंदगी पर आधारित हैं...फिल्म में उनके क्रिकेट के सफर और विश्व कप जीतने तक के सफर के बारे में दिखाया जाएगा...फिल्म के अबतक 12 पोस्टर रिलीज किए गये हैं जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कौन से खिलाड़ी का किरदार कौन सा एक्टर निभा रहा हैं ये बताया गया हैं...इसके साथ ही सभी के फिल्म से लुक भी आउट कर दिए गये हैं...आइये आपकों मिलवाते हैं क्रिकेट की दुनिया में इतिहास रचने वाले उस 12 महान खिलाड़ियों से जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को पहली बार 1983 में विश्व कप विजेता बनाया था...
#RanveerSingh #KapilDev #83Poster #DeepikaPadukone