woman-forced-into-physical-relations-with-brother-in-law-due-to-impotency-of-husband
वाराणसी। यूपी के वाराणसी में एक विवाहिता ने पति और ससुरालवालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। महिला का आरोप है कि सुहागरात पर उसे पता चला किया उसका पति नपुंसक है। इस बात को छिपाने के लिए धोखे से उसके देवर से संबंध बनवाए गए और वीडियो बना लिया गया। पति की हकीकत बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी जाने लगी। पुलिस ने मामले में महिला की शिकायत पर पति, देवर और अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।