वाराणसी. उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक नगरी वाराणसी में मौनी अमावस्या के पवित्र स्नान के लिए लोगों की आस्था उमड़ी हुई है। श्रद्धालु सुबह से ही घाटों पर स्नान और दान कर पुण्य का लाभ ले रहे हैं। तिथि विशेष पर पुण्य की डुबकी के लिए आसपास के जिलों से भी श्रद्धालुओं की भीड़ एक दिन पहले ही बनारस पहुंच गई थी। बसों और ट्रेनों से आए श्रद्धालुओं ने ठंड के कारण स्टेशनों पर ही विश्राम किया और आधी रात के बाद गंगा के घाटों पर जाकर पवित्र स्नान करना शुरू कर दिया।