According to Hindu Mythology, Mauni Amavasya is considered to be the most virtuous work. It is believed that Mauni Amavasya is the most auspicious day to do these tasks. This time Mouni Amavasya is lying on 24 January. On this day, Saturn is also going to change its zodiac sign. In many places a silent fast is kept on this Amavasya. This day is considered very special for bath donation.
मौनी अमावस्या के दिन शनि का राशि परिवर्तन भी होने जा रहा है। इस खास दिन पर नदी स्नान करने की परंपरा है। शनि दोष के निवारण के लिए भी मौनी अमावस्या का विशेष महत्व माना जाता है । शास्त्रों अनुसार दान करना सबसे पुण्य का काम माना जाता है। मान्यता है कि इन कार्यों को करने के लिए मौनी अमावस्या का दिन सबसे शुभ होता है। इस बार मौनी अमावस्या 24 जनवरी को पड़ी है। इसी दिन शनि भी अपनी राशि बदलने जा रहे हैं। कई जगह इस अमावस्या के दिन मौन व्रत रखा जाता है। स्नान दान के लिए ये दिन बेहद ही खास माना गया है ।
#MauniAmavasya2020 #MauniAmavasyaPujaVidhi #MauniAmavasyaShaniChange